छपरा, मार्च 8 -- परसा,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सगुनी में पेट्रोल लेने के बाद पैसे मांगने पर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि बताई जा रही है। डरा सहमा दुकानदार सगुनी निवासी राजेश्वर शर्मा ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वह रात्रि में सोया था तभी रात्रि के बारह बजे अपाची के साथ कुछ युवक पहुंचे और पेट्रोल मांगा। जब दुकानदार ने पेट्रोल देने से मना किया तो युवक जिद करने गले। उनकी जिद पर दुकानदार ने पेट्रोल दे दिया और जब पैसे देने के लिए उसने स्कैनर दिया तो उन लोगों ने कहा कि स्कैनर से पैसा नहीं जा रहा हैं। अंदर पत्नी ने लाठी से इसका विरोध किया तो सभी वहां से बाहर निकले और बाहर खड़ी अपाची के पास फायरिंग कर भाग निकले। घर वाले व आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो वे सभी अपाची छोड़ भागने म...