छपरा, जुलाई 22 -- परसा,एक संवाददाता। एस एच-73 पथ स्थित शीतलपुर-सिवान पथ स्थित सगुनी में मंगलवार की दोपहर पिकअप की ठोकर से एक बाइक पर सवार होकर जा रहे भाई बहन जख्मी हुए। घायलों में माड़र निवासी मुमताज का पुत्र अठारह वर्षीय पुत्र सलमान व उसकी मौसेरी बहन अन्याय निवासी मो.मेराज की पच्चीस वर्षीय पत्नी रुकसाना खातून शामिल हैं। स्थानीय लोगों व 112 पुलिस की सहयोग से दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसा लाया गया। दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद रुकसाना खातून के पैर में ज्यादा जख्म को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। ठोकर मारने के बाद पिकअप का चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...