छपरा, अगस्त 17 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के शोभेपुर में सीपीआई का 35 वां अंचल सम्मेल रविवार को संपन्न हुआ। इसमें कई यूनिट से कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पार्टी के राज्य कार्यकारणी सदस्य सुरेन्द्र सौरभ ने झंडोत्तोलन कर व सभी साथियों द्वारा शहीद बेदी पर माल्यार्पण करते हुए एक मिनट का मौन रखा व कार्यक्रम की शुरुआत की।शिक्षक नेता महात्मा प्रसाद गुप्ता ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा करते हुए आगे भी पार्टी को जनसंघर्ष को तेज करने का आह्वान किया। वक्ताओं में सीताराम मांझी,जान मुहम्मद,नसीम अहमद,अब्दुल हकीम,जयलाल सिंह, डॉ केदार सिंह,कलावती देवी,राजेश्वर राय,परमा कुमार,शत्रोहन सिंह,अखिलेश सिंह सहित कई ने संबोधित किया और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।अध्यक्षता जयनारायण सिंह व सुरेंद्र राय ने संयुक्त रूप से की। छपरा में राहुल गांधी क...