बगहा, जून 21 -- मझौलिया,। परसा में चाकू मारकर हत्या मामले में शुक्रवार को मृत बालक लड्डू यादव (10)की दादी कुसमी देवी ने केस दर्ज किया है, जिसमें नाबालिग और उनके पिता जयप्रकाश सिंह को आरोपित किया है। उल्लेखनीय है कि परसा वार्ड-5 निवासी जयप्रकाश यादव लड्डू के घर दूध मांगने गये थे। लड्डू ने कहा कि दूध नहीं है। इसी दिन रात में उनका नाबालिग बेटा लड्डू को बुलाकर ले गया और घर के कुछ ही दूरी पर ताबड़तोड़ पेट में चाकू घोंप दिया। जब वह गिर गया तो उसके पाजर और पीठ में भी चाकू से घोंपा। उसके बाद वहां से फरार हो गया। घटनास्थल पर ही लड्डू ने दम तोड़ दिया। जानकारी एसएचओ सुनील कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है, परन्तु अबतक अंत्येष्टि नहीं हो पाया है। हल्का चौकीदार और मृत बालक का खास मौसीआउत भाई बिपिन याद...