छपरा, अक्टूबर 13 -- विधानचंद्र राय की बेटी और और चंद्रिका राय की भतीजी डॉ करिश्मा के राजद से उम्मीदारी की संभावना परसा की सियासत में नई करवट, लालू के समधी चंद्रिका पिछली बार जेडीयू से थे उम्मीदवार दरियापुर। परसा के निवर्तमान राजद विधायक छोटेलाल राय जदयू में शामिल होंगे। इसकी जानकारी खुद विधायक ने दी।इधर विधायक द्वारा जदयू में शामिल होने की घोषणा से परसा विधानसभा की राजनीतिक सरगर्मी ने गजब की करवट ली है। हर चौक -चौराहों पर सोमवार की देर शाम तक यही चर्चा होती रही। विधायक ने बताया कि वे राजद में भले थे लेकिन उनका दिल जदयू में ही था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में विधायक बन परसा में अभूतपूर्व विकास किया। नीतीश कुमार जी हमारे आदर्श रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि किस वजह से जदयू में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने बताया कि जहां मान सम्मा...