छपरा, मई 16 -- परसा,एक संवाददाता। परसा के युवक की तेल टंकी से दबने से रायपुर में मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के भलुवहिया निवासी विनय राय उर्फ डोमन राय का 24 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार था। घटना बुधवार को उस दौरान हुई जब युवक निर्माणाधीन तेल टंकी में कार्य कर रहा था। इस दौरान दुर्भाग्यवश टंकी के लुढ़कने से वह दब गया व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना उसके बड़े भाई अजय कुमार ने परिजनों को मोबाइल पर दी। परिजनों ने बताया कि वह रायपुर के चाचन पहड़ी कोटा सांडी रोड स्थित टिंडा में तेल टंकी निर्माण कार्य कर रही कंपनी आर.टेक.इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। कार्य के दौरान ही अचानक टंकी लुढ़क गयी व उससे दब गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस की मदद से उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद मां उ...