छपरा, जून 9 -- परसा,एक संवाददाता। परसा नगर पंचायत के मोहम्मदपुर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। देवी-देवताओं में मां गायत्री,भारत माता,शिव-पार्वती की आकर्षक झाँकियों के साथ महिला व युवती श्रद्धालु कलश लिए भक्तिमय माहौल में जय घोष के साथ मोहम्मदपुर सीढा पर होते हुए मस्तीचक मोड़ के रास्ते मुख्य बाजार के दरोगा राय चौक,सैदपुर होते शिव मंदिर पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की गई।इस दौरान जय घोष के साथ श्रद्धालुओं ने नशा उन्मूलन व सामाजिक बुराइयों को मिटाने का संकल्प भी लिया।करीब सात किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए महिला-पुरुष श्रद्धांजलि यज्ञ परिसर पहुंचे तथा वैदिक उच्चारण के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई। गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े सदस्य उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की कड...