छपरा, जुलाई 25 -- परसा-बनकेरवा मुख्य मार्ग पर थानाक्षेत्र के माड़र बथानी के समीप हादसा मकेर थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी थी महिला परसा,एक संवाददाता। परसा-बनकेरवा मुख्य मार्ग पर थानाक्षेत्र के माड़र बथानी के समीप शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया जिस कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक महिला मकेर थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी शिव कुमार राय की करीब तीस वर्षीय पत्नी अनीता देवी थी। घटना उस दौरान हुई जब महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर अपने मायके थाना क्षेत्र के दीघरा से परसा-बनकेरवा पथ के रास्ते सोनबरसा अपने घर जा रही थी तभी माड़र बथानी के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने चकमा दिया जैसे ही महिला सड़क पर दाहिने तरफ गिरी तभी गुजर रहे ट्रक चालक ने उसे कुचल दिया। सड़क दुर्घटना में उसका पति...