छपरा, दिसम्बर 26 -- परसा,एक संवाददाता। परसा नगर पंचायत स्थित वार्ड 14 महम्मदपुर में गुरुवार की मध्यरात्रि बाद एक खपरैलनुमा घर में आग लगने से घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन,बक्सा, साईकिल,पंपिंग सेट सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गए। पीड़ित चंद्रिका साह ने बताया कि गुरुवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोए हुए थे। अचानक घर का एक कोना जलता दिखाई दिया तभी वहां बांधी गई गाय को खोलकर हटाया और सभी सदस्य घर से निकलकर भागे व जान बचाई। घर में उठ रही आग की लपटों को देख स्थानीय कई ग्रामीण व पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पंकज कुमार मौके पर पहुंचे व मोटर पंपिंग सेट की सहायता से आग पर काबू पाया गया। इधर सूचना मिलने के साथ ही 112 इमरजेंसी पुलिस पहुंची और आग बुझाने में सहयोग किया। आग पर जब तक काबू पाया जाता उससे पहले लाखों के सामान जलकर राख हो गये। प...