छपरा, अप्रैल 22 -- परसा,एक संवाददाता। दहेज की मांग को लेकर थाना क्षेत्र के बथुई में एक महिला की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। मृतका बथुई निवासी विकास सिंह की पत्नी जया कुमारी थी। घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने महिला के शव को बरामद किया। इससे पहले वहां मृतका के मायके से भी लोग पहुंचे व शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। अपर थानाध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि इस संबंध में मृतका जया की मां मढौरा थाना क्षेत्र के तकीना निवासी उमेश सिंह की पत्नी बबीता देवी ने थाने में शिकायत करते हुए कहा है कि उसकी पुत्री की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वालों ने उससे लगातार दहेज की मांग की और बार-बार उसके साथ मारपीट करते रहे। अंत में ससुराल वालों ने उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दी। शिकायत आवेदन में मृतका के सस...