छपरा, जुलाई 16 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड की परसौना पंचायत स्थित महुआ टोला में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतका परसा महुआ टोला निवासी प्रमोद राय की तीस वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी थी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला जब बिछावन पर सोने गई इसी क्रम में सर्प ने देर रात्रि डंस लिया। सुबह महिला को अचेत देख घर वाले उपचार कराने मुज़फ्फरपुर लेकर जा रहे थे इस बीच महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय मुखिया सरिता देवी के प्रतिनिधि अमित साह को दी।उन्होंने पीड़ित परिजनों को सहयोग करने का आश्वास दिलाया।घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है। मढ़ौरा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट,केस दर्ज मढ़ौरा। एक संवाददाता बरदहियां में अवस्थित एक वाहन गैरेज में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्...