छपरा, मई 7 -- परसा, एक संवाददाता। प्रखंड के गंडक दियारा स्थित परसौना पंचायत में आम ग्रामीणों ने कई चौक-चौराहों एवं हाट-बाजारों पर होर्डिंग एवं फ्लेक्स बोर्ड लगाकर मतदान पूर्ण रूप से बहिष्कार का ऐलान किया है। परसौना के महारानी बाजार, नया बाजार,महुआ टोला चौक,भुटेली चौक,महारानी चौक सहित कई स्थानों पर लगाए गए बोर्ड में आम ग्रामीणों के तरफ से कहा गया है कि जब तक जल जमाव का समाधान नहीं, तब तक कोई मतदान नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों में सुरेश राय,दिनेश राय,रामरूप राम,राजेश खलीफा,रामजी चौधरी,रामनाथ राय, विनोद शर्मा,मुन्ना साह,हरि चौधरी सहित कई ने बताया कि वर्ष 2020 में आई बाढ़ की वजह से करीब 6 माह तक जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ा था। वर्तमान समय में थोड़ी बारिश होने के बाद ही परसौना का वार्ड तीन,पांच,सात,आठ सहित कई वार्ड पूरी तरह से जल जमाव की चपे...