छपरा, फरवरी 27 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के पचलख नवादा स्थित पुराने ब्रह्म स्थान पर अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। क्षेत्र में अमन चैन व समाज की उन्नति के लिए गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों के सौजन्य से निकाली गई भव्य कलश यात्रा मंडप स्थल से पचलख नवादा और भेल्दी नवादा होते हुए भेल्दी के भलुवहिया पोखर पर पहुंची जहां आचार्य राहुल मिश्रा व ललन पाठक ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ जलभरी कराई।पुनः कलश यात्रा भेल्दी गांव होते हुए पचलख पोखरा के रास्ते पूजा स्थल पहुंची एवं वैदिक भक्तिमय माहौल के साथ अखंड अष्टयाम शुरू हो गया।कलश यात्रा के दौरान निकाली गई देवी देवताओं में भगवान शंकर,पार्वती,बजरंगबली देवताओं की झांकी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।आयोजक सदस्यों ने बताया कि अखंड अष्टयाम की पूर्णाहुति के बाद शु...