छपरा, जुलाई 12 -- परसा,एक संवाददाता।प्रखंड के पचलख पंचायत स्थित नारायणपुर में एक कुएं में डूबे भैंस के बच्चे को बचाने में एक वृद्ध की कुआं में डूबने से मौत हो गई।मृतक तितिरा नारायणपुर निवासी 70 वर्षीय राजनाथ सिंह थे।घटना शनिवार की सुबह करीब 10 बजे उस दौरान हुई जब उसके भैंस का बच्चा अचानक कुएं में गिर गया।उसे निकालने के लिए वह वृद्ध रस्सी के सहारे कुएं में नीचे उतर गया लेकिन कुएं में पानी अधिक होने के कारण वह अपने को संभाल नहीं पाया।परिजन व स्थानीय लोगों की भीड़ बचाने के लिए जुटी लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका।इसी पहले स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सीओ अनुज कुमार को मोबाइल पर दी।मौके पर पहुंचे सीओ ने तुरंत क्रेन बुलवाया व उसे निकालने का प्रबंध किया।घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस , 112 पुलिस और स्थानीय लोगों के सह...