मधुबनी, सितम्बर 9 -- झंझारपुर। प्रखंड के परसा पंचायत स्थित वार्ड चार में दीवानजी पोखर में निर्मित छठ घाट आम लोगों को समर्पित किया गया। सोमवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के हाथों छठ घाट का उद्घाटन हुआ। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 51 के जिप सदस्य मोहम्मद रेजाउद्दीन के अनुशंसा पर छठ घाट का निर्माण इस स्थल पर किया गया। उद्घाटन को पहुँचे मंगनी लाल मंडल ने कहा कि हमारी मां बहनों को छठ महापर्व जैसे अवसर पर अर्ध देने में सुविधा हो, यह प्रयास किया गया है। बताया गया कि 15 वीं वित्त योजना से छठ घाट का निर्माण किया गया। उद्घटान पर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष देखी जा रही थी। मौके पर अतिथि रूप में पधारे जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद फैयाज, संजय राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष ललन मंडल, अमरजीत, संजीव राम, मोहम्मद फारूक, कमरुज्...