छपरा, अक्टूबर 11 -- परसा,एक संवाददाता। परसा नगर पंचायत के खजौली वार्ड 9 के एक ट्रक चालक की गुजरात में शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक खजौली निवासी स्व.जो धी राय का पैतालीस वर्षीय पुत्र देव कुमार राय था। देव के पुत्र उपेन्द्र कुमार ने बताया कि उसके पिता गुजरात में ट्रक चालक थे। शुक्रवार की शाम गुजरात के मुंद्रा से ट्रक लेकर जा रहे थे तभी मुंद्रा मोखा टॉल प्लाजा के समीप दो ट्रकों में टक्कर हो गई।दुर्घटना के बाद वे बुरी तरह से जख्मी होने के बाद ट्रक में फंसे रहे। गश्ती पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से गांधीनगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां उपचार के पूर्व ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वहां रह रहे उसके अन्य साथियों एवं संबंधियों की मौजूदगी में स्थानीय पुलि...