छपरा, अगस्त 13 -- परसा। प्रखंड की चंदपुरा पंचायत स्थित गंगोई में सर्प दंश से किशोरी की मौत हो गई। मृतका दरियापुर के कोचवारा निवासी जयकिशोर राय की पुत्री शिवानी कुमारी थी। वह अपने ननिहाल गंगोई निवासी नाना रकटू राय के यहां रह रही थी। परिजनों ने बताया कि वह बिछावन पर सोई थी। तभी सर्प ने गर्दन में डंस लिया। परिजन उसे उपचार के लिए लेकर मुजफ्फरपुर स्थित अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने की सूचना पर तुरंत स्थानीय मुखिया अभय कुमार उर्फ गुड्डू जी पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय सीओ अनुज कुमार एवं भेल्दी पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया। सीओ ने बताया कि मृत किशोरी के परिजनों को संबंधित अंचल द्वारा आपदा की राशि मुहैया करायी जाएगी। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है। भूमि विवाद म...