छपरा, नवम्बर 17 -- -फोटो- 31- श्मशान घाट की जमीन पर पैक्स गोदाम निर्माण का विरोध करते ग्रामीण परसा,एक संवाददाता।प्रखंड मुख्यालय परिसर से पूरब स्थित ई किसान भवन के एक कमरे की खिड़की का रड काटकर चोरों ने कमरे में रखे चना, मटर,मसूर,तोड़ी,गेहूं के बीज की कई पैकेटों की चोरी कर ली। चोरी की घटना की जानकारी कर्मियों को तब हुई जब सोमवार को ई किसान भवन खोला गया। सोमवार को बीज लेने के लिए दर्जनों किसान ई किसान भवन पहुंचे थे एवं बीज वितरण के लिए बीज रखे कमरे के दरवाजा को खोला गया तो खिड़की रॉड काटा हुआ व ईट उखाड़कर उसी के सहारे चोर कमरें में घुस कर बीज चोरी की हुई घटना को देख बीज वितरक के होश उड़ गए।चोरी हुई बीज की मात्रा 18क्विंटल 72 किलोग्राम बताई जा रही है। चोरी की घटना की जानकारी बीएओ राजलक्ष्मी ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद आई पुलिस...