गढ़वा, दिसम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक दायित्व के तहत संचालित गर्म वस्त्र वितरण अभियान आज लगातार 27 वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। अभियान के तहत मेराल प्रखंड के परसाही गांव में पहुंचकर विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों के परिवारों के बच्चों एवं बुजुर्गों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद परिवारों को स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी, मोज़ा एवं अन्य ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए गए ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। वितरण के दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली। यह अभियान अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में लगातार चल रहा है। उसमें जनसहयोग से सामग्री एकत्र कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा रही है। अभियान का उद्देश्य केवल वस्त्...