गिरडीह, नवम्बर 10 -- हजारीबाग रोड पोस्ट के आरपीएफ (रेसुब) की टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने रविवार को परसाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से एक व्यक्ति को 122 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार विस चुनाव को देखते हुए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त धनबाद के निर्देश पर रेसुब पोस्ट हजारीबाग रोड की एक विशेष टास्क टीम जिसमे सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी मनोज कुमार सिंह, आरक्षी परमेश्वर महतो एवं आरक्षी रोहित कुमार शामिल है ने परसाबाद स्टेशन पर गुप्त निगरानी अभियान चलाया। इसी दौरान रविवार की रात करीब दो बजकर पचपन मिनट पर टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को दो सफेद बोरों के साथ देखा। आरपीएफ ने जब शक के आधार पर पूछताछ किया तो व्यक्ति ने अपना नाम राजेश सिंह (उम्र 48 वर्ष) पिता च...