कोडरमा, अगस्त 31 -- जयनगर। परसाबाद रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में शनिवार को बाइक चोरी का प्रयास नाकाम हो गया। जानकारी के अनुसार, एक युवक खड़ी मोटरसाइकिल को चाभी लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था। तभी बाइक मालिक ने उसे देख लिया और मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक से पूछताछ की और सजा के तौर पर उससे उठक-बैठक कराई। युवक ने अपनी पहचान हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बुचई गांव निवासी के रूप में हुई है। बाद में समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...