कोडरमा, अक्टूबर 13 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परसाबाद थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसाबाद-घरौंजा मुख्य मार्ग पर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक पिकअप वाहन से अवैध कोयला जप्त किया। कार्रवाई के दौरान वाहन चालक पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार परसाबाद क्षेत्र से बोरी में भरकर अवैध रूप से कोयला लोड कर सप्लाई के लिए पिकअप वाहन तैयार किया गया था। इस बीच पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर कटिया पुलिस पिकेट प्रभारी संजय सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कोयला लदे वाहन को जप्त कर लिया और उसे कटिया पुलिस पिकेट परिसर मे...