कोडरमा, अक्टूबर 14 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। धनबाद-गया रेलखंड के परसाबाद रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की अहले सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव डाउन लाइन पर पाया गया। जानकारी के अनुसार, घटना देर रात तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक की उम्र लगभग 48 वर्ष आंकी जा रही है, हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही परसाबाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और कोडरमा जीआरपी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि मृतक की मौत चलती ट्रेन से गिरने के कारण हुई होगी। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और उसे कोडरमा शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस मामले की हर पहलू ...