कोडरमा, जुलाई 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सोमवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग जिले के पलमा से बोल्डर लदा एक हाइवा तेतरौन की ओर जा रहा था। रास्ते में घुमावदार मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर हाइवा सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद बोल्डर सड़क पर बिखर गए, लेकिन गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार में था और अचानक संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। पलटे हुए हाइवा को लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...