कोडरमा, नवम्बर 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परसाबाद मुख्य बाजार में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे से लेकर देर शाम तक भीषण जाम लगा रहा। करीब चार घंटे तक बाजार की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे आम लोगों, खासकर राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, परसाबाद बाजार में रोजाना आसपास के दर्जनों गांवों से लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन भी जारी रहता है, जिससे जाम की समस्या आम हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त न होने और ट्रैफिक कर्मियों की नियमित तैनाती न रहने से यह स्थिति बार-बार उत्पन्न होती है। ग्रामीणों ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, ...