कोडरमा, अगस्त 17 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। धनबाद-गया रेलखंड के परसाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मुंबई से लौट रहे 58 वर्षीय यात्री भीम प्रजापति चलती ट्रेन से कूदने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परसाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय पर रुकी थी। स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के बेराहड़ियारा गांव निवासी भीम प्रजापति को यह भ्रम हो गया कि ट्रेन हजारीबाग रोड स्टेशन से खुल रही है। इसी गलतफहमी में उन्होंने हड़बड़ी में प्लेटफॉर्म पर कूदने का प्रयास किया और बुरी तरह गिर पड़े। गिरने से उनके सिर में गहरी चोटें आईं और शरीर के कई हिस्सों पर चोटें लग गईं। मौके पर मौजूद आरपीएफ के प्रधान आरक्षी अरुण कुमार गुप्ता और रॉकी सिंह ने तुरंत घायल यात्री को क्ल...