कोडरमा, जुलाई 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परसाबाद में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बोल्डर लदा हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान पर पलट गया। घटना सुबह करीब 4 बजे की है। संयोगवश हादसे के समय मकान पूरी तरह खाली था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। जोरदार धमाके की आवाज़ सुनकर ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले और देखा कि हाइवा मकान पर उलटा पड़ा हुआ है। चालक को मामूली चोट आई है और वह सुरक्षित बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...