कोडरमा, नवम्बर 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। परसाबाद में चल रहे 14वें श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के तहत श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा मंगलवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई। ढोल-नगाड़ों, डीजे की धुन और खाटू नरेश के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिरस में डूब गया। यात्रा की शुरुआत सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं का विशाल समूह परसाबाद बाज़ार होते हुए कटिया स्थित रामजानकी मंदिर तक पैदल पहुंचा। महिलाओं, पुरुषों, युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों की लंबी कतारें पूरे मार्ग में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम पेश कर रही थीं। भव्य झांकियों ने मोहा मन कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मनोहारी झांकियां यात्रा का मुख्य केंद्र रहीं। रंग-बिरंगे परिधानों और आकर्षक प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। पूरे मा...