चक्रधरपुर, सितम्बर 9 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के हुडंगदा पंचायत के ग्राम परसाबहाल गांव में आदिवासी समाज का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम श्रेणी मैट्रिक, इंटर विद्यार्थियों में राहुल जामुदा, आकाश बोदरा,पूनम बडिंग, मीरा बोदरा, गांगी बडिंग,चंदन जामुदा, पुरगुन देवगम बोदरा, सुष्मिता बडिंग को सम्मानित किया गया। मौके पर ग्राम मुंडा साधुचरण बोदरा ने गृह रक्षा वाहिनी में चुने गए करीना बडिंग को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुंडा शम्भू कांडेयन,मुंडा जुनून बोदरा, मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई, समाज सेवी समीर पूर्ति, अजय मुंडू, सीआरएफपी जवान सुनील बोइपाई, राजेश नायक, कारण गागराई, कल्याण बोदरा, ग्रामीण नारसिंह बडिंग, श्यामलाल पूर्ति, संजय बोदरा, वर्मा पूर्ति हीरामुनी बडिंग, अमृता जमुदा, लखीराम हेंब्रम, गणेश नाग आदि मौजू...