मधुबनी, फरवरी 7 -- झंझारपुर, निप्र। प्रखंड के प्रसिद्ध परसा धाम सूर्य मंदिर परिसर में इस वर्ष दो दिवसीय मार्तंड महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसकी स्वीकृति पर्यटन विभाग ने दी है। पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर महोत्सव के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक कार्य करने को कहा है। पत्र में बताया गया है कि दो दिवसीय प्रस्ताव को पर्यटन मंत्री का अनुमोदन प्राप्त है। मार्तंड महोत्सव के लिए 25 लाख खर्च करने का भी अनुमोदन प्राप्त हुआ है। विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने महालेखाकार को पत्र लिखकर महोत्सव में स्टेज, दीर्घा, लाइट, साउंड, कुर्सी, वेरीकेटिंग, आमंत्रण पत्र मुद्रण, प्रचार प्रसार, कलाकार चयन, कलाकारों का मानदेय एवं विविध खर्च के लिए 25 लाख खर्च करने की स्वीकृति दी है। कहा है कि राशि का किसी भी स्थिति में अन्य खर्चे में विचलन नही...