सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- सागोबांध, हिंदुस्तान संवाद। बभनी ब्लॉक क्षेत्र के परसाटोला पोखरा मार्ग पर स्थित पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पुलिया के बीचो बीच लगभग दो फीट चौड़ा टूटकर नीचे गिर गई है और सरिया दिखाई दे रहा है। इससे हमेशा ग्रामीणों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं पुलिया के साथ करीब दो से तीन किमी सड़क भी पूरी तरह से जर्जर हो गयी है। इससे आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए तत्काल सड़क मरम्मत के साथ पुलिया मरम्मत कराये जाने की मांग की है। बता दें कि सागोबांध से अन्य कई गावों को जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य जाने वाली राज्य मार्ग को यह पुलिया जोड़ती है। क्षेत्र के तमाम गांवों जैसे सागोबांध, बैना, धनवार, चैनपुर, म...