सोनभद्र, अक्टूबर 30 -- सांगोबांध। बभनी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोखरा गांव से परसाटोला अम्बिकापुर बभनी सड़क तक जोड़ने वाला संपर्क मार्ग गढ्ढों में तब्दील हो गया है। जिसके चलते लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट सड़क की शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग की है। पोखरा गांव से परसाटोला तक लगभग तीन किलोमीटर सड़क टूटकर खराब हो गई है|। सड़क पर सोलिंग निकल गई है। जिसके चलते लोगों को बड़े-बड़े गड्ढे से होकर गुजरना पड़ता है। गड्ढे में बारिश के दौरान पानी जमा हो जाता है तो लोगों को पता ही नहीं चलता है कि सड़क पर गड्ढा हैं, जिसके चलते लोग सड़क पर बने गड्डों में गिरकर आए दिन घायल हो रहे हैं। वहीं हर घर नल योजना के तहत जो कार्य हो रहा वह सड़क के बीचों बीच गड्ढा खोदकर कर पाइप लाइन बना कर मिट्टी ...