बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। परसाखेड़ा क्षेत्र में आवास विकास परिषद की सबसे बड़ी आवासीय योजना आकार लेने लगी है। प्रस्तावित टाउनशिप सात गांव ट्यूलिया, धंतिया, हमीरपुर, वोहित, मिलक इमामगंज, फरीदापुर रामचरण और बल्लिया की कुल 561 हेक्टेयर जमीन पर विकसित की जाएगी। शुक्रवार को आईएमए हॉल में किसानों से अधिकारियों की टीम संवाद कर उनकी आपत्तियों का निस्तारण करने में जुट गए हैं। आवासीय टाउनशिप योजना को 12 सेक्टरों में विकसित किया जाना है। शुरुआत ट्यूलिया और धंतिया गांव की भूमि से होगी, जहां चार सेक्टर (4, 5, 6 और 7) पहले फेज में बनाए जाएंगे। इन सेक्टरों का प्रारंभिक लेआउट और आधारभूत ढांचा तैयार किया जा चुका है। सबसे बड़ी राहत लैंड पूलिंग स्कीम में मिली है। इन चार सेक्टरों में 200 से अधिक भू स्वामियों ने स्वेच्छा से सहमति दी है। परियोजना की गति और तेज...