बरेली, दिसम्बर 6 -- परसाखेड़ा टाउनशिप परियोजना से जुड़ी आपत्तियों को दूर करने के लिए आवास विकास परिषद की टीम शुक्रवार को किसानों के बीच पहुंची। लखनऊ नियोजन समिति के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सात गांवों की 561 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित टाउनशिप को लेकर ग्रामीणों से संवाद किया। इससे पहले परियोजना का प्रजेंटेशन देख किसानों को इसकी जानकारी दी। परसाखेड़ा आवासीय योजना में खसरों की भिन्नता वाले 25 किसानों की आपत्तियों की सुनवाई शुक्रवार को आईएमए हाल में हुई। लखनऊ से आई टीम ने सभी आपत्तियों का निस्तारण कर दिया। बैठक में परसाखेड़ा टाउनशिप को लेकर प्रजेंटेशन हुआ। इस दौरान हमीरपुर कि किसानों ने कहा कि यदि मुआवजा नकद भुगतान के रूप में दिया जाए और सीमांकन से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो तो वे परियोजना के लिए जमीन देने को तैयार हैं। सुनवाई के दौरान 2...