छपरा, नवम्बर 14 -- परसा/दरियापुर,एक संवाददाता। परसा-मकेर पथ पर दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरई तुला ब्रह्म के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हुए। सड़क दुर्घटना गुरुवार की देर रात्रि करीब दस बजे बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय लोग व परिजन के साथ वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आमोद शर्मा दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सैदपुर निवासी स्व. रामलायक शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र मंतोष शर्मा को रेफर किया गया। पीएमसीएच में उपचार के दौरान मंतोष शर्मा की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक सैदपुर निवासी स्व.जनक राय का पुत्र अखिलेश राय शामिल है जिसका उपचार जारी है। मंतोष की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के...