छपरा, अप्रैल 24 -- परसा,एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन की 25 अप्रैल डेड लाइन है। इस संबंध में स्थानीय सीओ सह मजिस्ट्रेट अनुज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखना के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर शस्त्रों का सत्यापन अवश्य कराना है। थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 92 लाइसेंसी शस्त्रधारी हैं। 4 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कुल 50 से ऊपर शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है। गुरुवार को भी सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि लाइसेंसी तीन शस्त्रधारियों ने अपने शस्त्र को जमा कराया हैं।निर्धारित तिथि 25 अप्रैल तक शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराए जाने की स्थिति में लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। शिविर लगा थाने में हुआ शस्त्रों क...