छपरा, जनवरी 7 -- परसा,एक संवाददाता। नगर पंचायत परसा के लोगों की सुरक्षा, आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण व नगर क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर पल-पल भर की निगरानी के लिए नगर प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में 110 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। अब इन कैमरों से पूरे नगर क्षेत्र की नजर रखी जा रही हैं। डिजिटल सर्विलांस पर यह क्षेत्र हो जाने से आपराधिक घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है।इसके लिए दो कंट्रोल रूम बनाये गये हैं जहां बड़े स्क्रीन पर पल-पल की जानकारी ली जा रही है। मुख्य रूप से स्थानीय थाना व दूसरा कंट्रोल नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बनाए गए हैं जहां प्रतिनियुक्त कर्मी कैमरों के आसपास की गतिविधियों पर विशेष नजर रख रहे हैं। इन जगहों पर लगाये गये हैं कैमरे सीसीटीवी कैमरे नगर पंचायत के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाये गये हैं जिनमें स्थानीय परसा ...