छपरा, अप्रैल 28 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक व अपग्रेड हाई स्कूलों में यथाशीघ्र नवीं कक्षा में नामांकन के बाद जिला विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में कक्षाएं संचालन के लिए संबंधित एचएम को निर्देशित किया है। इस संबंध में बीईओ युगल किशोर सिंह ने बताया कि आठवीं वर्ग उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की सूची संबंधित पोषक क्षेत्र के अपग्रेड हाई स्कूलों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों को भेज दी गई है। उन्होंने सूची के अनुसार अविलंब सभी का नामांकन आवश्यक कागजात के अनुसार जमा लेने के बाद करने को निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालयों के एचएम विभागीय निर्देश पर जारी रुटीन के अनुसार नियमित कक्षाएं संचालन करें एवं बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सभी गतिविधियां चलाए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं का नामांकन पोष...