छपरा, अप्रैल 26 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के किसानों के लिए खोदी गई तितिरा-पचरुखी पइन से किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। नब्बे के दशक में खोदी गयी इस नहर में आज तक एक बूंद भी पानी किसानों को नसीब नहीं हुआ जिस कारण किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सके। नहर की इस बदहाल स्थिति को देख इस समस्या को लेकर भाजपा पश्चिमी मंडल के पूर्व अध्यक्ष युवा सामाजिक कार्यकर्ता तूफान सिंह ने स्थानीय सांसद से लिखित शिकायत की है।उन्होंने कहा है कि करीब दस किमी लंबी यह नहर फुलवरिया पंचायत स्थित गडंक मेन नहर से पंचायत के पूरे छपरा, भाथा, जमलकी, सगुनी पंचायत के तितिरा बाजीतपुर,लालापुर चंवर होते,पचलख पंचायत के लालापुर,नारायणपुर,पचलख,चैनपुर,बनकेरवा भाव चंवर व पचरूखी पंचायत के पचरूखी चंवर तक गई है। नहर के किनारे इन संबंधित पंचायत के दर्जनों गांव के सैकड़ों एकड़ ...