लातेहार, नवम्बर 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के परसही पंचायत में 22वां ग्राम सभा स्थापना सह पत्थलगड़ी जतरा सम्मेलन बड़े ही उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामचंद्र सिंह, जिप सदस्य विनोद उरांव, पंचायत की मुखिया अनिता देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि ग्राम सभा सशक्त लोकतंत्र की बुनियाद है। संविधान ने गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की व्यवस्था दी है, इसलिए ग्रामीणों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्थलगड़ी की परंपरा हमारे समाज की अस्मिता और पहचान से जुड़ी है। इस तरह के आयोजन से जनजागरूकता और एकता को बल मिलता है। जिप सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से विकास योजनाओं क...