गंगापार, जुलाई 19 -- जसरा विकास खंड का परसरा ग्राम सभा आदर्श ग्राम का दर्जा पाते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत गांव रह चुका। लेकिन इधर बीते पंच वर्षीय चुनाव के बाद से परसरा गांव विकास विभाग की अनदेखी के चलते विकास के पथ से भटक गया है । कहने को तो न्याय पंचायत भी परसरा गांव है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बया कर रही है। सबसे मूल बात तो इस समय गांव के बारिश के पानी की निकासी की समस्या बन गई है । गांव के पानी निकलने के लिए लाखों रुपए खर्च कर पक्के नाले का भी निर्माण विगत वर्षों कराया गया ।लेकिन उसकी साफ सफाई न होने के चलते गांव का पानी न्याय पंचायत भवन (सामुदायिक मिलन केंद्र) तक भर गया है । ग्रामीणों ने कई बार संबंधित पंचायत सचिव और अन्य अधिकारियों से जल निकासी समस्या को बारिश के पूर्व ही करवा देने को मांग की लेकिन किसी ने नहीं सुना। न्याय...