बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। परसरामपुर थानाक्षेत्र के सुकरौली के राजस्व गांव टिकरिया और छगड़िहवा के दो घरों में चोरी हो गई। पहली चोरी की घटना टिकरिया के कमला देवी के घर में हुई। परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो रहे थे। चोर घर के मुख्यद्वार का ताला काटकर अंदर घुसे। पीछे की खिड़की से बाहर जाने का रास्ता बनाया। उसके बाद चोर घर के अंदर आलमारी व बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार नकदी उठा ले गए। पुलिस को दी गई तहरीर में कमला देवी पत्नी मानिकराम ने बताया है कि घर की महिलाओं के गहने, एक सोने का हार, दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी झाला, दो गले की चेन, एक नथिया, एक पाजेब और सात जोड़ी पायल समेत नकदी चोर उठा ले गए। चोर ने ऐसी सफाई से चोरी किया कि परिजनों को भनक तक नहीं लगी। दूसरी चोरी की घटना सुकरौली गांव के ही छगड़...