सुपौल, दिसम्बर 28 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता अंतरजिला शुभकामना कप के फाइनल में समस्तीपुर ने मुजफ्फरपुर को 94 रनों से पराजित कर पर कब्जा जमा लिया। परसरमा-परसौनी के कुहली मैदान पर रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबला में समस्तीपुर टीम के कप्तान राहुल रोमोल्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। नर्धारित 25 ओवर के मैच में समस्तीपुर की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में 224 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। समस्तीपुर की ओर से बल्लेबाज आलम ने 45 गेंदों पर 08 चौके और 08 छक्कों की मदद से शानदार 92 रनों की पारी टीम के लिए जिताऊ पारी साबित हुई। इसके अलावा आलोक ने 17 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 29 रन बनाए। पृथ्वी ने 17 गेंदों पर 01 चौका और 03 छक्कों की सहायता से 28 रन की उपयोगी पारी खेली। वही आरके ने 22 रन और ऋतिक ने 21 रनों ...