धनबाद, अक्टूबर 11 -- बलियापुर। परसबनियां में शुक्रवार को तीन दिवसीय एके राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ। उद‌्‌घाटन पंसस रोहित कुमार महतो ने किया। जयरामपुर न्यू फोर्स क्लब व आमटाल के बीच खेले गए मैच में आमटाल क्लब एक गोल से विजयी रहा। मौके पर बबलू महतो, मंगल महतो, दीपक महतो, महादेव बाउरी, दिलीप महतो, विशु बाउरी, प्रेम महतो, सोनू महतो, आकाश, मुकेश हेंब्रम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...