गोंडा, जनवरी 15 -- गोण्डा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची के पुनरीक्षण ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सात जनवरी को जारी डुप्लीकेट वोटर रिपोर्ट के अनुसार जिले के 16 विकासखंडों की 1192 ग्राम पंचायतों में कुल 10,04,934 संभावित डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए गए हैं। यह संख्या न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि चुनावी पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। रिपोर्ट के मुताबिक परसपुर और मनकापुर ब्लॉक में डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक पाई गई है। परसपुर में 88,193 और मनकापुर में 77,140 नाम संदिग्ध श्रेणी में दर्ज हैं। इसके अलावा झंझरी, रूपईडीह, बेलसर, कटरा बाजार और वजीरगंज जैसे विकासखंडों में भी बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर पड़री कृपाल और मुजेहना ब्लॉक में अन्य विकासख...