गोंडा, जून 8 -- परसपुर, संवाददाता। नगर की बेशकीमती भूमि का कूटरचित दस्तावेज से इकरारनामा करने के मामले में डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक दिनेश सिंह को सौंपी गई है। इस बहुचर्चित मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक दिनेश सिंह को सौंपी गई है। बताया जाता है कि पीड़ित अनिल कुमार रस्तोगी ने अफसरों को पत्र देकर आरोप लगाया था कि डेढ़ हेक्टेयर अधिक एक गाटे की भूमि का बैनामा कराने के बाद लगभग छह दशक से वह दाखिल-खारिज व काबिज हैं। उस कब्जाशुदा भूमि को राघवेन्द्र सिंह, कुंवर महावीर सिं...