गिरडीह, जनवरी 24 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी से लगभग आधा किलोमीटर दूर झारखंडधाम-कोड़ाडीह मुख्य मार्ग पर खिजरसोता क्रशर मंडी के पास शुक्रवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां पंचर बनाने की दुकान चलाने वाले दुकानदार मो. राजा ने अपनी पत्नी गजाला प्रवीण उम्र 26 वर्ष को जान मारने की नीयत से रिवाल्वर से गोली मार दी। घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि बिहार के वैशाली जिला निवासी मो. राजा ने अपनी पत्नी के जबड़े में गोली दाग दी है। गोली लगने से महिला लहूलुहान हालत में जमीन पर चित पड़ी हुई थी। घटना के तुरंत बाद आरोपी पति और उसके भाई ने पुलिस के डर से एक निजी वाहन की मदद से महिला को कोड़ाडीह स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला की ...