सासाराम, फरवरी 1 -- नोखा एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कदवां पंचायत के परसन टोला गांव में शुक्रवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला जख्मी हो गई। बाद में दहशत फैलाने के लिए बाहरी लोगों द्वारा गांव में पहुंच हवा में गोली चलाई गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना स्थल से पुलिस ने एक अज्ञात बाइक के डिक्की से एक कट्टा व एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...