सासाराम, फरवरी 24 -- परसथुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के शेख बहुआरा गांव के समीप एनएच-319 पर रविवार की देर शाम व सोमवार की अहले सुबह घटी अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना रविवार की रात नौ बजे शेलाष मोडी के पास हुई। जिसमें स्कूटी सवार को पीछे से स्कार्पियो नें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार मुर्तूजा उर्फ शहबान (40) की मौत हो गयी। मृतक कैमूर जिले के कुदरा थाने के सलथुआ गांव का रहने वाला है। जो अपने संबंधी के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। दूसरी घटना पहली घटनास्थल के सौ मीटर की फासले पर सोमवार की अहले सुबह हुई। बताया जाता है की शेख बहुआरा निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह रोज की भांति सड़क के किनारे मार्निग वॉक कर रहे थे। इसी बीच आरा की तरफ से आ रही तेज र...