औरैया, जनवरी 15 -- औरैया, संवाददाता। मकर संक्रांति के अवसर पर परशुराम सेवा समिति द्वारा गुरुवार को खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट के आवाहन पर प्रदेश उपाध्यक्ष के.के. चतुर्वेदी के नेतृत्व में पंडित गेंदालाल दीक्षित चौराहे स्थित चतुर्वेदी बिल्डिंग मटेरियल कार्यालय पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों ने श्रमजीवियों, जरूरतमंदों एवं राहगीरों को खिचड़ी परोसकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व दान-धर्म और सेवा भावना का प्रतीक है और इसी उद्देश्य से खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर धर्म जागरण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संयोजक अनिल दीक्षित, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख सौरभ भूषण शर्म...